बिलासपुर रेल हादसा: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घायलों से की मुलाकात, बेहतर इलाज के दिए निर्देश
By : dineshakula, Last Updated : November 6, 2025 | 5:59 am
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने गुरुवार को बिलासपुर में हाल ही में हुए रेल हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को सभी घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह हादसा 4 नवंबर को बिलासपुर के लाल खदान के पास हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक यात्री घायल हुए थे। घायलों का इलाज वर्तमान में सिम्स अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल और अरपा मेडिसिटी में जारी है।
मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी इलाज या सहयोग के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि घायल यात्रियों और उनके परिजनों को हर संभव मदद और सहयोग समय पर मिले।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राहत सहायता देने की भी घोषणा की है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बिलासपुर में रेल हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को लाल खदान के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मृत्यु और 20… pic.twitter.com/BSaGjmb0Xa
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) November 5, 2025




