‘बेरोजगारी भत्ते’ पर BJP ने ‘twitter’ पर पूछे सवाल!, देखें, VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : March 10, 2023 | 12:35 pm

छत्तीसगढ़। बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) देने की घोषणा विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कर चुके है। यानी इस वित्तिय वर्ष से जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है। उन युवाओं को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसे लेकर BJP ने भूपेश सरकार पर सवाल उठाया है। आखिर चार साल का बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा है। बजट में बेरोजगारी भत्ता देने के लिए 250 करोड़ का प्रावधान है। बहरहाल, जिसे लेकर BJP ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक विडियो जारी करते हुए लिखा, तारीख पे तारीख़ मिलती है, पर इंसाफ़ नहीं होता, माय लार्ड। भूपेश जी, एक गाना याद आ रहा है। “सच्चाई छिप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती, कभी कागज़ के फूलों से। ‘वादा तेरा वादा, वादे पे तेरा मारा गया’। यह VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इससे जाहिर है कि BJP बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे को लेकर चुनावी मौसम में सक्रिय रहेगी। इधर, कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, BJP के पास को कोई मुद्दा ही नहीं है।