BJP प्रत्याशी ‘तीसरी’ बार चुनाव आचार संहिता में फंसीं!

By : madhukar dubey, Last Updated : October 26, 2023 | 1:46 pm

मनेंद्रगढ़। चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) के नियमों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह (BJP candidate Renuka Singh) भी एक गलती कर बैठीं, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर नोटिस दिया गया है। बता दें, रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं। उन्हें 2 बार पहले भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस मिल चुका है। इस बार उन्हें बिना पूर्व अनुमति प्रचार करने के कारण नोटिस दिया गया है। रेणुका सिंह ने भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में बिना अनुमति के प्रचार किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस थमाकर 3 दिन में जवाब मांगा है।

BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान के चलते कई बार सुर्खियों में रही हैं। दरअसल, रेणुका सिंह ने कहा था कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’। इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है।

यह भी पढ़ें : मेटा ने तीसरी तिमाही में 34 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया