‘हवाई जहाज’ पर ‘BJP-कांग्रेस’ की ‘सियासी’ चढ़ाई!, भूपेश का ‘तंज’, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 8, 2023 | 6:15 pm
सीएम ने कहा कि पहले हैदराबाद और फिर रायपुर के लिए फ्लाइट चल रही है। उसके बाद विशाखापट्टनम की मांग हुई है। जिसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है। वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट चल रही थी। वह बंद कर दी गई है। उसे फिर से शुरू करना चाहिए।
बीजेपी का कहना है कि एयरपोर्ट सहित हवाई कनेक्टविटी केंद्र सरकार की योजना थी। जिसे रमन सरकार के दौरान ही इसके विकास का खाका खींचा गया था। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना है।
सच्चाई देखिए, जिस एयरपोर्ट का क्रेडिट लेने की कोशिश क्रेडिटजीवी लोग कर रहे हैं, उनसे मेरी सहानुभूति है।
छत्तीसगढ़ में 15 साल के उनके कार्यकाल में घोटालों के अलावा उनके पास कुछ दिखाने को नहीं है। pic.twitter.com/pnn3D77qiz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 8, 2023