‘हवाई जहाज’ पर ‘BJP-कांग्रेस’ की ‘सियासी’ चढ़ाई!, भूपेश का ‘तंज’, देखें VIDEO

प्रदेश की सियासत वास्तव में इस समय हवाई हजाज की सवारी कर रही है। जहां जगदलपुर, अंबिकापुर सहित राज्यों के अन्य हिस्सों में हवाई सेवा शुरू करने का श्रेय लेने का आरोप बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है।

  • Written By:
  • Updated On - April 8, 2023 / 06:18 PM IST

छत्तीसगढ़। प्रदेश की सियासत वास्तव में इस समय हवाई हजाज की सवारी कर रही है। जहां जगदलपुर, अंबिकापुर सहित राज्यों के अन्य हिस्सों में हवाई सेवा शुरू करने का श्रेय लेने का आरोप बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) ने एक विज्ञापन का उल्लेख करते हुए कहा कि आज फिर भारत सरकार का विज्ञापन (Advertisement) आया है। जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी ने जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया, लेकिन वो बंद हो गया था और ये एयरपोर्ट राज्य सरकार द्वारा संचालित है। उस एयरपोर्ट का नामकरण मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर किया गया और उसके बाद दुबारा शुरू किया गया है। तब से लगातार वहां से हवाई उड़ाने चल रही है।

सीएम ने कहा कि पहले हैदराबाद और फिर रायपुर के लिए फ्लाइट चल रही है। उसके बाद विशाखापट्टनम की मांग हुई है। जिसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है। वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट चल रही थी। वह बंद कर दी गई है। उसे फिर से शुरू करना चाहिए।

बीजेपी का कहना है कि एयरपोर्ट सहित हवाई कनेक्टविटी केंद्र सरकार की योजना थी। जिसे रमन सरकार के दौरान ही इसके विकास का खाका खींचा गया था। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना है।