‘अल्पसंख्यक मोर्चा’ को ‘ब्रह्मस्त्र’ बनाने में जुटी BJP, आज से राष्ट्रीय मंथन
By : madhukar dubey, Last Updated : February 2, 2023 | 9:31 am
दरअसल, BJP चुनाव के पहले अल्पसंख्यकों के कद्दावर नेताओं को अपने पाले में करने की रणनीति पर काम कर रही है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की इस बैठक से पूर्व अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी दी। इसमें गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा, छत्तीसगढ़ मोर्चा प्रभारी मुहम्मद सद्दाम, सहप्रभारी डॉ. सलीम राज, आरिफ खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मोदी की योजनाओं को घर-घर तक प्रचारित करने का लक्ष्य
अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को घर- घर ले जाने का टास्क दिया गया। पुरंदेश्वरी ने कहा, सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र हर घर तक पहुंचना चाहिए। कहा मोदी सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास की है देश के विकास का यह मूलमंत्र सब तक पहुंचे। सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी सभी को सभी इसका लाभ ले सभी को यह प्रयास पूरी तत्परता के साथ करना है।
मोदी की योजनाओं को मंडल से लेकर बूथों तक पहुंचाएं
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि हर मंडल से लेकर एक- एक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को पहुंचाएं। घर- घर तक योजनाओं को लेकर जाएं ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। सिद्दिकी ने अपने समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों में जाकर बैठक करने और केंद्र की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कहा। सिद्दिकी ने कहा कि मुसलमानों को मोदी जी से डरना नहीं है, उन पर विश्वास करना है।