BJP ने 50 सीटों पर नाम किए तय! रायपुर पश्चिम सीट पर ‘राजेश मूणत-आशु चंद्रवंशी’ दावेदार
By : hashtagu, Last Updated : October 2, 2023 | 4:00 pm
रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव डॉक्टर रमन सिंह नारायण चंदेल जैसे नेता शरीक हुए ।
केंद्रीय नेतृत्व को तस्वीर के साथ दिखाया बायोडाटा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब नाम तय किए जा रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया। उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई। समाज में उनका कितना असर है, इसके इस बारे में भी बताया गया। क्यों वह जीतने वाले कैंडिडेट साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया।
-
रायपुर पश्चिम सीट पर आशु चंद्रवंशी और राजेश मूणत के नाम में पेंच फंसा
- रायपुर पश्चिम विधानसभा में नाम फाइनल करने को लेकर अभी पेंच फंसा है। क्योंकि यहां से पूर्व मंत्री राजेश मूणत पिछली बार चुनाव हार गए थे। ऐसे में यहां चुनाव से पूर्व ही सक्रिय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी हैं। वैसे भी आशु चंद्रवंशी यहां कार्यकर्ताओं की पसंद के रूप में उभरे हैं। ऐसे में बीजेपी अभी इस सीट पर नाम के फाइनल करने में पसोपेश है। खबर है कि अगर यहां आशु चंद्रवंशी को टिकट मिलता है तो राजेश मूणत को किसी अन्य विधानसभा से भी उतार सकती है। इसके पीछे वजह है कि आशु चंद्रवंशी की राजनीतिक जमीनी पकड़ और इस विधानसभा के वार्डों में अच्छी लोकप्रियता है। इनके परिवार के सदस्य पार्षद भी हैं। कहा यह भी जा रहा है कि आशु चंद्रवंशी की लिडिंग वाले वार्ड से ही बीजेपी को यहां हर बार अच्छी खासी बढ़त मिलती रही है।
ननकी राम कंवर लड़ेंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री नाना की राम कंवर को चुनाव लड़ाया जाएगा। बाकायदा उनके नाम को दिल्ली में हुई बैठक में तय कर लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में मौजूद थे। उन्होंने ननकी राम के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। ननकी राम कंवर को रामपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
सिंहदेव के खिलाफ कौन उतरेगा तय नहीं
भाजपा के नेताओं की इस बड़ी बैठक के बावजूद यह तय नहीं हो पाया कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता के खिलाफ किसे उतारा जाए। उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के खिलाफ भाजपा से अनुराग चुनाव लड़ चुके हैं , मगर इस बार की बैठक में यहां प्रत्याशी बदलने की चर्चा रही। अंबिकापुर सीट से भाजपा किसे टिकट देगी यह तय नहीं हो पाया। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही नाम तय कर लिया जाएगा। भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन के चुनावी मैदान में दुर्ग से सांसद विजय बघेल को टिकट दे चुकी है।
रायपुर उत्तर की सीट बनी सवाल
रायपुर उत्तर की विधानसभा सीट भाजपा के लिए सवाल बनकर खड़ी है। यहां से रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सिंधी समाज से सदानी दरबार से ताल्लुक रखने वाले उदय शदानी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , उत्कल समाज से ताल्लुक रखने वाले पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता और नया युवा चेहरा उमेश घरमोडे जैसे नाम सामने आए हैं।पिछली बार भाजपा ने श्रीचंद सुंदरानी को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस से उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पार्टी अनुभवी को मौका देगी या नए चेहरे पर दांव लगाएगी इसे लेकर चर्चा जारी है। जल्द ही उत्तर की सीट पर उठे सवाल का जवाब भाजपा देगी।
हार से सबक लेकर प्रयोग
2018 तक 15 सालों तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर सिमट गई । इसे लेकर एक बड़ी रणनीति भाजपा ने तैयार की है ताकि दोबारा सत्ता हासिल हो सके। पिछली गलतियों से सबक लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नई लिस्ट तैयार की है मंशा यही है कि छत्तीसगढ़ में कमल खिल सके।
छत्तीसगढ़ के नेताओं को बैठक में बुलाया गया था
रात 10:30 बजे के आसपास छत्तीसगढ़ के नेताओं को बैठक में बुलाया गया था । प्रधानमंत्री खुद इस बैठक में मौजूद थे। बैठक कक्ष में की स्क्रीन लगाई गई थी। छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को स्क्रीन पर दिखाया गया, जिस सीट पर जिस प्रत्याशी को उतारना है उसके नाम दिखाए गए उसके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी राष्ट्रीय नेताओं को दी गई। राष्ट्रीय नेताओं ने भी अपने कुछ इनपुट दिए और उसके साथ सूची फाइनल की गई। रात में हुई इस बैठक से पहले दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा । पहले सभी नेता दिल्ली में ही मनसुख मांडवीया के घर पर पहुंचे थे। यहां छत्तीसगढ़ की सीटों को लेकर चर्चा की गई इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भी एक बैठक हुई जिसमें अमित शाह के मौजूद होने की खबर है। इन तैयारी और होमवर्क के बाद रात में फाइनल बैठक में छत्तीसगढ़ के नेता पहुंचे।
यह भी पढ़ें : अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत : सीएम योगी
यह भी पढ़ें : अमेरिका स्थित एस्पायर डॉट आईओ ने भारतीय सास प्लेटफॉर्म कॉमर्सअप का किया अधिग्रहण