अब सीएम भूपेश के घर में बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन, जानें, किस मुद्दे पर घेरेगी

अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सरकार को अब हर ज्वलंत मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है। अभी हाल ही में बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली के जरिए महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद हुई थी

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:18 AM IST

छत्तीसगढ़। अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सरकार को अब हर ज्वलंत मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है। अभी हाल ही में बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली के जरिए महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद हुई थी। जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरी थीं। देखा जाए तो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पार्टी की सुस्त ऊर्जा को जागृत करने में लगी। इसके प्रदेश कमेटी सहित कई बदलाव भी किए। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को नियुक्त करना प्रमुख रहा। भूपेश सरकार के 4 साल काम के दौरान अगर एक्का दुक्का मौकों को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी किसी मुद्दे पर जना आंदोलन करती नहीं दिखी। पर जैसे जैसे चुनाव नजदीक आने लगा है, उसी रफ्तार से बीजेपी अब सरकार को घेरने में जुटी है। इसी कड़ी में 20 जनवरी को दुर्ग जिले में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है। खास बात है की यह सीएम भूपेश बघेल का गृह नगर है।

इस मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी

इस बार गरीबी और उनके लिए केंद्र से प्रस्तावित पीएम आवास योजना को राज्य सरकार द्वारा बंद करने के खिलाफ कांग्रेस को घेरने का ऐलान किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को बिलासपुर में भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई। जहां मंडल से लेकर बूथ स्तर तक पदाधिकारियों को दुर्ग में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।

बीजेपी,प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव बोले- 16 लाख गरीबों को नहीं मिला आवास

साव ने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता को पिछले चार साल से आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना को ही बंद कर दिया है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ दिलाने और गरीबों को उनका हक दिलाने को लेकर भाजपा ने बड़े आंदोलन करने का निर्णय लिया है।