‘PM मोदी के G-20’ के बयान पर ‘कांग्रेस के झूठे’ POST पर BJP एक्शन मोड में!
By : hashtagu, Last Updated : September 20, 2023 | 5:45 pm
रायपुर। पीएम मोदी के जी-20 (PM Modi’s G-20) वाले बयान पर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित करने को लेकर बीजेपी ने आज सिविल लाइन थाने में शिकायत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) और संयोजक सोशल मिडिया कांग्रेस के जयवर्धन बिस्सा के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
- बीजेपी ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा, 14 सितंबर समय 10 बजकर 17 मिनट पर शाम को कांग्रेस के ट्विटर आईएनसी छत्तीसगढ़ पर लिखकर प्रसारित किया गया था, कि देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गए, कि छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक कब हो गई तथा पीएमओ इंडिया जनता को बताए ऐसा कब हुआ।
यह कथन किया गया, तथा पीआईबी फैटचेक जो की ट्विटर कि फर्जी पोस्ट को उजागर करता है। उसने उक्त पोस्ट को फर्जी पोस्ट करार दिया है। तथा उक्त बैठक 25 जनवरी 2023 को आईआईएम नया रायपुर छग में आयोजित किया गया था। तथा उक्त बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और जिला प्रशासन के अधिकारी उप िस्थ्त थे।
उक्त मामले में उचित जांच कर भ्रमपूर्ण मैसेज फैलाने वाले व्यक्ति पर आईटी एक्ट कि धाराओं एवं भारतीय दंड संहिता कि अन्य धाराओं में कार्यवाही करें।
नीचे शिकायत पत्र पढ़ें :
यह भी पढ़ें : परिवर्तन यात्रा में गरजे ‘रघुवर दास’ : बोले, छत्तीसगढ़ में ‘भूपेश बघेल बैंक’ चल रही! कई मुद्दे पर घेरा