सड़क के ‘गड्ढे’ पाटने का BJP ने छेड़ा ‘अभियान’!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 18, 2023 | 12:41 pm

छत्तीसगढ़। विकास के बड़े दावों की हकीकत देखने के लिए जब आप धरातल पर उतरेंगे तो आपको चौंकाने वाले नजारे दिखेंगें। वास्तव में आज भी तमाम जिला मुख्यालयों से जुड़ने वाले ग्रामीण अंचल के मुख्य मार्गों की हालत खस्ता है। BJP का आरोप है, बीते साढ़े चार सालों में कांग्रेस सरकार के दौरान सड़क निर्माण जो हुए हैं, वह घटिया या सिर्फ खानापूर्ति। कुछ तो ऐसे इलाके हैं, जहां वर्षों से सड़क के जीर्णोद्धार (road rehabilitation) के बारे में सोचा ही नहीं गया। लेकिन दुश्वारियां ऐसी हैं कि आम आदमी चलने को मजबूर हैं। इतना ही इन जर्जर सड़कों के चलते हादसे में सैकड़ों लोगों की जानें भी जाती हैं।

अखबारों की बड़ी-बड़ी हेडलाइन बनने के बाद सड़कों की खस्ताहाल को भुला दिया जाता है। लेकिन अगर लोक निर्माण विभाग के आंकड़ें देखेंगे तो प्रदेश में नई सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। हैरतवाली बात है कि रायपुर से भिलाई जाने वाले तीन ओवरब्रिज आज भी साढ़े चार साल से पूरे होने के इंतजार में हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया, इसके पूरा नहीं होने के पीछे क्या कारण है।

बीजेपी का यह भी आरोप है कि सड़कों के पैचवर्क के नाम सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुए हैं। यही कारण है कि नरहरापुर से धमतरी जाने वाले मुख्य मार्ग आज सालों से गड्ढे से भरा पड़ा है। लेकिन आज तक उसके मरम्मत का काम ही नहीं हुआ। बीजेपी का कहना है कि कागजों पर इसके जीर्णोद्धार के लिए पैसे खर्च जरूर हुए होंगे।

बहरहाल, इन परेशानियों से आजिज आकर अब बीजेपी कार्यकर्ता ग्रामीणों की मदद से सड़क के गड्ढे को पाटने में जुटे हैं। अपने इस काम को सोशल मीडिया पर सरकार की नाकामी को उजागर करने वाले विडियो भी जारी कर रहे हैं। चुनावी साल में इस अनूठे विरोध और खुद की पहल से बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। क्योंकि जिन गांवों से खस्ताहाल से सड़कें गुजरती हैं, वहां रहने वालों के मन में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश होना लाजमी है।