BJP ने छेड़ा ‘PM आवास’ पर ‘twitter’ पर VIDEO वार!, 15 मार्च को हुंकार

By : hashtagu, Last Updated : March 9, 2023 | 5:48 pm

छत्तीसगढ़। पीएम आवास (PM Awas) को लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का आह्वान किया है। इसके लिए BJP कार्यकर्ता 15 को हुंकार भरेंगे।

BJP का कहना है केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को जानबूझकर बंद कर दिया है। ताकि मोदी की इस योजना का लाभ यहां की जनता को न मिल सके।

जबकि देश के अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिया जा रहा हैं। क्योंकि कांग्रेस को डर है कि अगर यह योजना यहां छत्तीसगढ़ में लागू की गई तो मोदी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी। ऐसे में BJP ने अपने twitter पर पीएम आवास पर विडियो वार किया है।

बीजेपी ने लिखा है, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दिया प्रदेशवासियों को उनके हक “आवास” का सम्मान, भूपेश सरकार ने अपना राज्यांश रोक कर गरीबों के सपनो को कुचलने का किया प्रयास। 15 मार्च को अपने हक़ के आवास के लिए विधानसभा घेराव में प्रदेश की जनता एकजुट होकर भरेगी हुंकार। #मोर_आवास_मोर_अधिकार।

20 लाख आवासहीन परिवारों का हक छीने बैठी है सरकार

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री व मोर आवास मोर अधिकार अभियान के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि चार साल से झूठ पर झूठ बोलते आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर विधानसभा में दो झूठ बोले। यह सरकार 16 लाख ग्रामीण और 4 लाख शहरी आवासहीन परिवारों का हक छीनकर बैठी है और हद यह है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 1 अप्रैल से 30 जून तक आवासहीनों का सर्वे कराएंगे।

लगता है मुख्यमंत्री जी ने टीएस सिहसिंह देव का इस्तीफा पढ़ा ही नहीं है जिसमें उन्होंने 8 लाख आवास ना बना पाने की बात कही थी। आखिर इस सर्वे की क्या जरूरत है। 2011 की सर्वे सूची है। जिसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास मिलना है। 7,81,999 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मिलना है। सूची सरकार के पास है। न ही तो अपने सहयोगी मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछ लें। अगर न हो तो सर्वे सूची मैं दे सकता हूं। उसके बाद भी सरकार अगर सर्वे की बात करेगी तो जब 15 मार्च को भाजपा आवासहीन हितग्राहियों के साथ विधानसभा घेराव करेगी तो सर्वे सूची सरकार को दे देंगे।

प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का दूसरा झूठ यह है कि उन्होंने कहा कि अब तक 8,44,000 आवास बन चुके हैं, जो लक्ष्य का लगभग 71 फीसदी है, जो प्राप्त कर लिया है। वह भी सरासर झूठ है। 7,54, 000 आवास भाजपा शासनकाल में स्वीकृत और निर्मित हैं। भूपेश बघेल सरकार ने 88000 प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद आवास बनाना बंद कर दिया। इसलिए टीएस सिंहदेव ने 8 लाख आवास न बना पाने का हवाला देकर पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये वह 8 लाख आवास हैं, जो 2011 की सूची के हैं। इनको बनाना है। उसके बाद 2016 की सूची के आवास बनाना है। देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 2011 की सर्वे सूची पूरी हो गई और 2016 की सर्वे सूची के आधार पर काम हो रहा है।

जिसे आवास प्लस कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने 2011 की सर्वे सूची अटका रखी है। 2016 की सर्वे सूची का काम स्वाभाविक रूप से अवरुद्ध है और अब सरकार का बोरिया बिस्तर बंध रहा है तब आवासहीनों का सर्वे कराने की बात कहकर छत्तीसगढ़ के आवासहीन गरीबों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है।