चरणदास महंत के PM मोदी को ‘डिफाल्टर’ कहने पर भड़के BJP नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’! दागे सियासी सवाल

By : hashtagu, Last Updated : April 9, 2024 | 9:00 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Leader of Opposition Charandas Mahant) द्वारा पीएम मोदी को डिफाल्टर कहे जाने के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ गया है। ऐसे में बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) ने चरणदास महंत को आड़े हाथ लेते हुए करारा सियासी प्रहार किया है। कहा है मोदी की गारंटी के चलते उनको पता है कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश से कांग्रेस सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। क्योंकि उनको और कांग्रेस पार्टी को मोदी के गारंटी पर सवाल नहीं उठा पा रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि जहां विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी के सभी गारंटियों को पूरा कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने तो गंगा जल लेकर सौगंध खाने बावजूद जनता से किए वादों को पूरा नहीं की।

Chauleshavr Chandrakar

चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, शराबबंदी करना तो दूर कांग्रेस ने शराब घोटाले से लेकर न जाने कितने घोटालों को अंजाम दिए। चरण दास मंहत आज तो कांग्रेस पार्टी के ऐसे नमूने हैं, जिन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी कर पार्टी को बर्बाद कर दिया। महंत जी बताएंगे कि वादों को पूरा नहीं करने वाली कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल को डिफाल्टर क्यों नहीं कहते हैं। जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस के वादों को पूरा नहीं होने के लिए क्या वे राहुल गांधी और साेनिया गांधी को डिफाल्टर नहीं कहेंगे। लेकिन आज जब जनता पूरी कांग्रेस पार्टी को डिफाल्टर कह रही है तो मंहत ही नहीं कांग्रेस को बर्बाद करने वाले पार्टी के मठाधीश नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ेने की बात चरणदास महंत ने की थी, इसके बाद उनकी यह टिप्पणी बर्दाशत से बाहर हो गई है। जिसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

  • चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, आज मंहत ने भी जनता के पैसे को लूटकर बड़े-बड़े बंगले खरीदे हैं। क्या जनता को यह नहीं बताएंगे कि उन्होंने कैसे भूपेश बघेल के साथ मिलकर पर्दे के पीछे काले कारनामे किए। यही वजह भी थी, उन्होंने हमेश अपने राजनीति इलाकों में चहेतों को ही आगे बढ़ाया और नतीजा आज सब कार्यकर्ता साथ छोड़ रहे हैं। महंत और कांग्रेस पार्टी की गिरी हुई राजनीति से लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया में वे खलल डालना चाहते हैं। पीएम मोदी को लेकर भड़काऊ देकर जनता को उकसाने के लिए उनकी चाल है। क्योंकि कांग्रेसियों को पता है कि विधानसभा चुनाव की करारी हार के बाद इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, पीएम मोदी की सभी गारंटियों को प्रदेश में विष्णुदेव की सरकार ने महज तीन माह में पूरा कर दिया है। इसके चलते जनता में पीएम मोदी के गारंटी की प्रचंड लहर चल रही है। इस बात को कांग्रेस पार्टी समझ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अब चुनाव लड़ने के बजाए बार-बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर दुष्प्रचार कर रही है और जब इससे भी जनता कांग्रेस के पक्ष में नहीं है तो वे कांग्रेसियों ने अब गाली देना शुरू कर दिया है। इसका करार जबाव जनता देगी और आने वाले चुनाव में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 लोकसभा की सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल के रवैए से ‘क्षुब्ध’ होकर कांग्रेस नेता ‘पुष्पेंद्र परिहार’ ने छोड़ी पार्टी

यह भी पढ़ें : कश्यप ने साधा निशाना : बघेल पूरे 5 साल BJP प्रवक्ताओं और पत्रकारों पर सौ-सौ मुकदमे लादकर बदलापुर की राजनीति करते रहे

यह भी पढ़ें :PM मोदी को डिफाल्टर कह कर महंत ने ‘राजनीतिक शुचिता’ की सारी हदें तोड़ दी है – शिवरतन शर्मा