सैम पित्रोदा रंग भेदी बयान पर BJP नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ भड़के! कहा-भारतवंशी को बदनाम न करें

By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 3:02 pm

जांजगीर। सैम पित्रोदा रंग भेदी बयान पर बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) ने कहा भारतवंशी को बदनाम न करें। राहुल गांधी के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ऐसे भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों को ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। देश में रंग भेदी वाली बयान बंद करें। सनातनी हिन्दू धर्म का देश है, यहां सभी धर्मो का आदर और सम्मान है। टुकड़े टुकड़े गैंग का संरक्षण करना बंद करें। भारत देश अनेकता में एकता है सभी धर्मो का भाषा बोली का सम्मान है।

  • अब सत्ता के दाल नहीं गल रही है तो सैम पित्रोदा और कांग्रेस देश को विभाजन की ओर ले जाने का अथक परिश्रम कर रहे हैं। क्या करेंगे जब राहुल गांधी जो तो विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र की दुहाई देते हैं। कहा, कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के साथ-साथ अब नस्लीयभेदी टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रही हैं। कहा-सैम पित्रोदा के इस्तीफा देने से कांग्रेस उनकी सोच के लिए जनता से माफी मांगें। कहा-अब जब अखंड भारत में कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है। इसे फिर से पाने बजाए कांग्रेस देश में विभाजनकारी तत्वों को बढ़ावा देने लगी है। जो अत्यंत दुखद है। सैम पित्रोदा के बयान से हर देशवासी आक्रोशित है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं ने मारी बाजी