BJP विधायक को डिजिटल अरेस्ट की धमकी

By : dineshakula, Last Updated : November 21, 2025 | 9:17 pm

रायपुर: रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक सुनील सोनी (Sunil Soni) को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाने की कोशिश हुई। 19 नवंबर की शाम उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया और MLA को पाँच मिनट तक धमकाता रहा। कॉलर ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल हुआ है, इसलिए उन्हें तुरंत दिल्ली तलब किया जा रहा है।

विधायक के मुताबिक, कॉलर की भाषा इतनी डराने वाली थी कि कुछ देर के लिए वह भी सोच में पड़ गए। कॉलर ने उनका नंबर सही बताया और कहा कि “आप कोई भी हों, जहां के भी हों, दिल्ली तो आना पड़ेगा।” इसके बाद विधायक ने अपनी पहचान बताई कि वह छत्तीसगढ़ रायपुर से विधायक हैं, तो ठग ने कहा—“हमारा आदमी आपको कॉल करेगा और अरेस्ट करेगा।”

शक होने पर सुनील सोनी ने तुरंत कॉल काट दिया और SSP को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद साइबर थाने में भी उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

विधायक सुनील सोनी ने लोगों से अपील की कि इस तरह की घटनाओं में डरें नहीं, तुरंत पुलिस या साइबर थाने को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि ठग इतनी चालाकी से बात करते हैं कि व्यक्ति मानसिक रूप से डर जाए, लेकिन ऐसे फ्रॉड से बचने का एकमात्र तरीका—तुरंत पुलिस से संपर्क करना है।