रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (BJP State spokesperson Devlal Thakur) ने बालोद जिले के डौण्डी के ग्राम घोटिया में शिक्षक दिवस के दिन प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार कुमेटी की आत्महत्या के मामले ने एक बार फिर कांग्रेस के आदिवासी-विरोधी चरित्र को बेनकाब किया है। ठाकुर ने कहा कि अपने शासनकाल में कांग्रेस ने न केवल घपले-घोटाले करके प्रदेश के खजाने में डाका डाला, संगठित गिरोह की शक्ल में प्रदेशवासियों की खून-पसीने की कमाई लूटी, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को झाँसा देकर लूट की सारी हदें पार कर दी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अनेक भ्रष्टाचार हुए पर अब एक नया भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इससे आदिवासी समाज के भाई को आत्महत्या करनी पड़ी। नौकरी के नाम पर उन्हें लूट गया। आखिर यह लूट किसने की? सुसाइड नोट में कांग्रेस सरकार के दिग्गज मंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad akbar) का नाम सामने आया है। मोहम्मद अकबर एवं उनके साथियों ने आदिवासी समाज के इस बेटे का इतना उत्पीड़न किया कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कदम-कदम पर आदिवासी समाज का जितना शोषण किया है, उसे आदिवासी समाज कभी नहीं भूलेगा और छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। यह घटना बेहद दु:खद है और कांग्रेस का यह कृत्य बहुत ही ज्यादा निंदनीय है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi vs BJP: राहुल गांधी का चीन प्रेम जगजाहिर, वो चलाते हैं मोहब्बत की झूठी दुकान : भाजपा
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘मोहम्मद अकबर’ पर FIR ! चौंकाने वाली बड़ी वजह
यह भी पढ़ें : कांग्रेस और राहुल के ‘पूर्वजों’ ने अनेक बार ‘संविधान’ पर किया है हमला !-अरुण साव ने कहा-अब वे ‘फैला’ रहे दुष्प्रचार