रायपुर। युवा कांग्रेस के कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा की पोस्ट पर शिकायत को भाजपा ने ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ करने वाला कृत्य बताया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (BJP state spokesperson Devlal Thakur) ने कहा कांग्रेस के ऑफशियल पेज से रोज आपत्तिजनक पोस्ट होते हैं। कई कांग्रेस के नेता भी रोज सोशल मीडिया पर लोगों की भावना को आहत करने वाले पोस्ट करते हैं। ऐसे में उन पर बैन लगना (Congress leaders banned social media accounts) चाहिए। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस न केवल सोशल मीडिया पर नफरत फैला रही है बल्कि कांग्रेस कुछ बड़ी साजिश रच रही है। देवलाल ठाकुर ने कहा कि जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार के रहते प्रधानमंत्री मोदीजी की हत्या की साजिश की गई थी। तब एक वीडियो गेम भी आया था जिसमें उस पूरे षड्यंत्र का ब्लू प्रिंट बनाया गया था। अब एक सर कटा फोटो पोस्ट कर कांग्रेस निस्संदेह एक बड़े षड्यंत्र में शामिल हो रही है, ऐसा आभास हो रहा है। सर तन से जुदा वाले नारों के साथ कांग्रेस का जुड़ना बड़ी साजिश की तरफ संकेत कर रहा है।
ठाकुर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में संवेदनशील हालात के बावजूद कांग्रेस के कई नेताओं ने फेसबुक पर जहर उगलने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ से ही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भारत के युद्ध हारने तक की वाहियात और बेतुकी भविष्यवाणी कर दी थी। युवा कांग्रेस को चाहिए कि कांग्रेस के अपने तमाम नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोले। कांग्रेस का कृत्य निंदनीय और दंडनीय है।
यह भी पढ़ें : CG बिग स्टोरी : निकायों में ‘वन-नेशन-वन इलेक्शन’ पर क्यों बरपा हंगामा, पक्ष-विपक्ष में वाकयुद्ध!
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पहुंचे देश के खुफिया चीफ! करेंगे हाईलेवल मिटिंग