BJP ने निकाली सरकार के घोटालों की बारात!
By : madhukar dubey, Last Updated : June 6, 2023 | 8:36 pm

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर (Bharatiya Janata Yuva Morcha Raipur) शहर के द्वारा आज जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक घोटालों की बारात (Procession of scams) निकाली । जैसे कि सभी जानते है पिछले एक साल से भूपेश सरकार के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे है।
ऐसा कोई दिन नहीं है कि इनके किसी न किसी भ्रष्टाचार का खुलासा न होता हो। जनता के पैसे को अपनी जेब में डाल कर बघेल सरकार गांधी परिवार का एटीएम बन के बैठी है। इनके इन्हीं घोटालों को ले कर युवा मोर्चा जनता के बीच ‘घोटालों की बारात’ निकाल कर जायेगी। जिसमें पूरे शादी के रूप में ये बारात रहेगी।जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक बारात निकाली।
Video Player
00:00
00:00
यह भी पढ़ें : मप्र में कांग्रेस की खास नजर बुंदेलखंड क्षेत्र पर