महाराष्ट्र मंडल : नाट्य विधा की बारिकियां सीख रहे बच्चे, महिलाएं व पुरुष

By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2023 | 9:57 pm

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल (Maharashtra Circle) के शंकर नगर स्थित बाल वाचलनालय में 12 दिवसीय नि:शुल्क नाट्य कार्यशाला (Drama workshop)  शुरू हो चुकी है। इसमें पहली बार प्रतिभाशाली बच्चे, महिलाएं व पुरुष अभिनय की बारिकियां सीख रहीं हैं। कार्यशाला की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि वरिष्ठ रंगकर्मी अर्पिता बेडेकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे रहीं हैl 12 जून तक चलने वाली कार्यशाला में नाट्य विधा के अलावा व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं।

Whatsapp Image 2023 06 03 At 8.06.33 Pm

महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर बाल वाचनालय में नाट्य कार्यशाला शुरू

गीता ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल के जिन सदस्यों को कार्यशाला में शामिल होना है, वह प्रभारी गीता दलाल अथवा अर्पिता बेडेकर से मिलकर पंजीयन करवा कर इसमें शामिल हो सकते हैं।

Whatsapp Image 2023 06 03 At 8.06.34 Pm

शनिवार को कार्यशाला में नीता पटवर्धन, मेधा कोतवालीवाले, मधुरा भागवत, आरती गोवर्धन, सपना कडू, वैष्णवी सामंत, श्वेता गणोर, लक्ष्मी जिल्हारे, सारिका कुंडले, लक्ष्मी जिल्हारे, कुंदा देविकर, अनन्या कुंडले, शुभदा गिजरे, सोम्या गोरे और सतीश जिल्हारे शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : ट्रेन हादसे में दिवंगत लोगों को BJP ने दी श्रद्धांजलि