छत्तीसगढ़ के ‘भाजपा दिग्गज नेताओं’ का हरियाणा में चुनावी ‘प्रचार’ का शंखनाद! कहा-देशभर में प्रचंड मोदी लहर…VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : May 17, 2024 | 11:37 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ से भाजपा के दिग्गजों नेताओं (Veteran leaders of BJP) की फौज आज हरियाणा के सियासी रण में पहुंच चुकी है। अब वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र (Sirsa Lok Sabha constituency) में चुनाव प्रचार में करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे, साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए एेतिहासिक कामों की जानकारी देने का काम करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने कैसे चंद महीनों में मोदी के गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया है। उसे भी जनता के बीच बताएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे। लोगों को देश को विकसित बानने के लिए वोट देने की अपील भी लोगाें से करेंगे।

Chauleshavar Bjp

बता दें कि आज बीजेपी के नेता गण हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पहुंचे। बीजेपी के नेता पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ,ओबीसी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर, अजय बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग , शंकर लाल साहू, बिलासपुर के पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव, श्रीमती अनिता रावटे, ओबीसी मोर्चा के नेता श्रीमती तुलसी साहू, सुरेश यादव, ईशांत वैष्णव सहित दर्जन भर नेता सिरसा पहुँचकर चुनावी मैदान में डटकर आम जनों से भेंट मुलाक़ात कर ज़ोर शोर से लगे हैं।

  • इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश भर में मोदी बीजेपी की लहर है चल रही हैं। अशोक तंवर दमदार दबंग नेता है सिरसा से एक बार सांसद भी रह चुके है। आम गरीब दलित शोषित वंचित समाज के लिए सदैव क्षेत्र में लगे रहते हैं। कहा कि कुमारी शैलजा पर्यटक नेता है देश भर में घूमकर कांग्रेस पार्टी को गर्त में ले जाने की काम कर रही हैं। जिस प्रदेश में प्रभारी बनकर गई उस प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लुटिया डूब गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करने वाली नेता हैं। सिरसा की मतदाता बहुत समझदार हैं। यहां की जनता विकास को चुनेगी। मोदी राज में विकास चरम सीमा पार कर रही है। छत्तीसगढ़ से आए नेता गण सिरसा के आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि युवा दमदार नेता अशोक तंवर को सांसद पुनः निर्वाचित कराये विकास की पहिया को तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ाएं।

यह पढ़ें : ओडिशा के ‘चुनावी युद्ध’ में लता उसेंडी-मूणत-शिवरतन गरजे! कहा-महिलाओं को ‘पटनायक’ सरकार ने छला