मोदी के तीसरी बार PM पद की शपथ लेने की पूर्व संध्या पर जश्न में डूबे भाजपाई! पुष्पेंद्र परिहार की अगुवाई में जमकर आतिशबाजी…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : June 8, 2024 | 9:29 pm

रायपुर। पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister for the third time) के पद की शपथ लेने की पूर्व संध्या पर भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी (Fireworks) के साथ ही पीएम मोदी रविवार को शपथ लेने से पूर्व आज शनिवार की शाम लोगों में लड्डू का वितरण भी किया। पीएम मोदी के समर्थन पर जमकर समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल, जिला महामन्त्री रमेश ठाकुर, राम किंकर सिंह, पुष्पेंद्र परिहार, देवेन्द्र ठाकुर, मण्डल महामंत्री स्वप्निल, ममता चंद्राकर, सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

  • इस मौके पर पुष्पेंद्र परिहार ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार केंद्र में बनने जा रही है। भाजपा ने 240 सीट पार आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है । उन्होंने कहा कांग्रेस और इसके इंडी गठबंधन के दलों के नेताओं ने देशभर में भ्रम फैलाने का काम किया। संविधान बदलने सहित कई झूठ को फैलाने का काम किया। लेकिन इनके झूठे और झांसे वाले दुष्प्रचार के बहकावे में देश की जनता नहीं आई और देश की जनता ने माेदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। और 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प माेदी जी पूरा करेंगे।

Parihar Bjp0001 (1)

पुष्पेंद्र परिहार ने कहा देश की बढ़ती ताकत से विपक्ष बौखलाया हुआ है और मोदी जी के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहा है। लेकिन देश की जनता ने संकल्प लिया है कि मोदी जी को ही देश की कमान सौंपना है। 2029 में भी मोदी जी सरकार केंद्र में बनेगी। क्योंकि देश की जनता परिवारवाद की नींव पर खड़ी पार्टियों ने देश का विकास करने के बजाए सिर्फ लूटने का काम किया है। इसके चलते आज इंडी गठबंधन दलों के भ्रष्टाचारी नेता जेल में है, इन्हें बचाने के लिए इन लोगों ने देश की जनता में भ्रम फैलाने का काम किया लेकिन भारत की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। मोदी जी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है क्योंकि 1962 के बाद यह पहली बार होगा। इस ऐतिहासिक पल का देश की जनता साक्षी बन रही है।

यह भी पढ़ें : नक्सल उन्नमूलन में भाजपा को मिल रही बडी सफलता, कांग्रेस निराश-संजय श्रीवास्तव