रायपुर। पहली सूची में बीजेपी (BJP) के घोषित 21 प्रत्याशियों (21 Candidates) की बैठक शुरू हो गई है। इसमें प्रत्याशियों के परिचय के बाद अब बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर उनसे पूछ रहे सवाल। ये वो सवाल है कि कैसे अपनी जीत वे विधानसभा में चुनाव में तय करेंगे। उनकी ओर से विरोधी पार्टी को पटखनी के देने के लिए क्या आइडिया है। कौन-कौन से समाज के वर्ग को वे संगठित कर रहे है। इसके आलावा ओम माथुर उन्हें चुनावी रणनीति कैसे बनानी है, उस पर वे उन्हें टिप्स दे रहे हैं। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी उनको चुनावी रणनीति के कुछ खास मंत्र देने में जुटे हैं। सभी प्रत्याशी बताए गए खास प्वाइंट को नोट भी कर रहे हैं।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल , पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी मौजूद हैं।
विधानसभा के हर बूथ पर कितना समय देना है और क्षेत्र में किन नेताओं का दौरा होना चाहिए।
प्रदेश के अलावा स्थानीय स्तर के मुद्दे कौन से होंगे जिन्हें लेकर जनता के बीच जाएंगे।
जनसम्पर्क की क्या स्ट्रैटजी होगी।
क्षेत्र के मौजूदा विधायक की ताकत और कमियां क्या हैं।
चुनाव से पहले कितनी सभाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रचार के उपकरण क्या होंगे।
ये हैं बीजेपी के पहले 21 प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए जिन बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उसमें प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्ते, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुंड्रा (अजजा) से प्रबोध मिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ (अजजा) से हरिशचंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही (अजजा) से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली (अजा) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा (अजजा) से श्रवण मरकाम, डौंडीलोहारा (अजजा) से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला मानपुर (अजजा) से संजीव शाह, कांकेर (अजजा) से आशाराम नेताम और बस्तर (अजजा) से मनीराम कश्यप को टिकट दिया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : केसीआर से मुलाकात के बाद BJP नेता पार्टी से सस्पेंड