बेरोजगारी भत्ते पर BJP का हल्ला बोल, कहा-कांग्रेस ने सिर्फ ठगा
By : madhukar dubey, Last Updated : May 8, 2023 | 8:41 pm
घेराव में भाजयुमो प्रभारी आलोक डंगस, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। भाजयुमो ने सरकार पर युवाओं के हक छीनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेरोजगारी भत्ते में नियमों के जटिल होने के कारण बहुत सारे युवा बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित हो रहे है।
भाजयुमो प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस ने कहा, सरकार ने पिछले 4 सालों से युवाओं को ठगा है। आज जब प्रदेश के युवा अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने सड़कों पर उतरे हैं, तब सरकार युवाओं की आवाज को कुलचने के लिए पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है।
भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के बाद सबसे ज्यादा युवाओं को ठगा है। युवाओं ने मतदान देकर कांग्रेस को सत्ता में लाए हैं। मगर दुर्भाग्यपूर्ण अब तक 10 हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला है। सरकार सारे आंकड़े फर्जी जारी कर रहे है।