छत्तीसगढ़। आदिवासियों (tribals) के आय का एक मुख्य साधन तेंदूपत्ता संग्रहण (tendu leaf collection) कार्य भी है। लेकिन बदले कुछ नियमों के वजह से उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें प्रशासन द्वारा प्रताडि़त भी होना पड़ जाता है। बीजेपी ने ऐसे में इसका विरोध जताने के लिए एक कार्टून वार छेड़ा है। इसके साथ ही अपने ट्विटर पर लिखा, आदिवासियों ने अपनी मर्ज़ी से तेंदू पत्ता बेचा तो ट्रैक्टर ज़ब्त कर लिया जाता है। वाह भूपेश जी वाह, खूब गढ़ा छत्तीसगढ़।
आदिवासियों ने अपनी मर्ज़ी से तेंदू पत्ता बेचा तो ट्रैक्टर ज़ब्त कर लिया जाता है।
वाह भूपेश जी वाह, खूब गढ़ा छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/JPnhwg7juX
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 14, 2023