BJP का दावा : पंचायत भवन से ‘एक ही किश्त’ में धान खरीदी का ‘होगा’ नकद भुगतान

By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2023 | 7:32 pm

  • भाजपा सरकार किसानों के कल्याण और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने के संकल्पों पूरा करने पहले दिन से प्रतिबद्ध रहेगी : बघेल
  • भाजपा सांसद बघेल ने कहा : किसानों को उनकी बेची गई उपज का पूरा भुगतान बिना लंबी कतारों के एक ही किश्त में करने हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण केंद्र खुलेंगे, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • रायपुर। BJP चुनाव घोषणा पत्र समिति (BJP election manifesto committee) के संयोजक व सांसद विजय बघेल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करके भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार (BJP government in Chhattisgarh) बनाने जा रही है, जो प्रदेश के लाखों किसानों के कल्याण और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने के अपने संकल्पों पर पहले दिन से ही अमल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही ‘कृषक उन्नति योजना’ के तहत प्रदेश के किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदा जाएगा। दो साल के बकाया बोनस का भुगतान भी 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटलजी के जन्मदिवस पर किया जाएगा।

    • भाजपा सांसद बघेल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के कुशासन के चलते प्रदेश के 700 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी। गौठानों में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला तो किया ही, गोबर में घोटाला करके कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया। इसी प्रकार भूपेश सरकार ने लाखो किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के लाभ से वंचित रखा। श्री बघेल ने कहा कि दिसम्बर में भाजपा सरकार बनते ही किसानों को उनकी बेची गई उपज का पूरा भुगतान बिना लंबी कतारों के एक ही किश्त में किया जाएगा और इसके लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

    धान खरीदी से पहले ही बारदाने की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ अमल में लाकर भाजपा सरकार प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहयता भाजपा सरकार प्रदान करेगी। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार 150 करोड़ रुपए का ‘कृषि इनपुट मूल्य स्थिरीकरण कोष’ बनाकर खाद व कीटनाशकों की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं होने देगी। प्रदेश के किसानों के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए भाजपा सरकार हर वक्त प्रतिबद्ध रहेगी। श्री बघेल ने अपील की कि प्रदेश के किसान अपनी बेहतरी, खुशहाली और समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान कर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएँ।

    यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : BJP ने की, चीफ इलेक्शन ऑफिसर से शराब, पैसा वितरण की शिकायत