रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (State spokesperson Devlal Thakur) और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने राजधानी में एक आदिवासी युवक की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) के बयान को ओछी राजनीति का परिचायक बताया है। श्री ठाकुर व श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में विष्णु के सुशासन की सरकार है और यहां हर एक व्यक्ति की जान अनमोल है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
शर्मनाक तो यह है कि भूपेश सरकार के मंत्री निर्लज्जता का प्रदर्शन करते हुए बलात्कार की इन घटनाओं को मामूली वारदात बताते फिरते थे। एक आदिवासी बाल आश्रम के छात्रावास में पढ़ने वाली आदिवासी बच्ची दुष्कर्म के चलते गर्भवती हो गई थी और तत्कालीन महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया इससे बेखबर थीं! भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस कांग्रेस के (कु)शासनकाल में इस प्रकार के घिनौने कृत्य और अपराध होते रहे, उस कांग्रेस के नेता आज किस मुँह बोल रहे है ? कांग्रेस के लोगों को अपने इस दोगले राजनीतिक आचरण पर शर्म आनी चाहिए। श्री ठाकुर और श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेसियों को अपने धत्कर्मों पर शर्म महसूस भले न हो, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है कि हम किसी भी हालत में किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त! करेंगे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग
यह भी पढ़ें : गुमनाम लेटर से ‘कांग्रेस’ में हड़कंप! हार के लिए ‘भूपेश’ के अहंकार…!
यह भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना में एक और किश्त जारी होने पर बोली भाजपा! रंजना ने कहा-अब झूठा भ्रम फैलाने पर कांग्रेस मांगे माफी
यह भी पढ़ें :आरोपी ने ‘नकली होलोग्राम’ की बात स्वीकार की, भूपेश बघेल जनता को ‘शराब घोटाले’ पर जवाब दें-केदार गुप्ता ने दागे सवाल