रायपुर में ‘गड्‌ढों’ पर BJP का पैदल मार्च! पुलिस से ‘झूमाझटकी’ ….महापौर ने दिया जवाब

By : hashtagu, Last Updated : September 22, 2023 | 11:08 pm

रायपुर। वर्तमान में मानसून और त्योहारी सीजन में राजधानी की सड़कों की मरम्मत नहीं होेने पर बीजेपी ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। BJP  के पार्षद नगर निगम से सीएम हाउस तक पैदल मार्च (March on foot to CM House) निकाले थे। इन्हें रोकने के लिए ओसीएम चौक पर बैरेकेटिंग लगाई गई थी। जैसे ही पैदल मार्च पहुंचा तो वहां बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए। वहीं वे धरने पर बैठ गए। इस दौरान महिला पार्षदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और झड़प हुई। करीब एक घंटे तक वहां मौके पर हंगामा चलता रहा।

Whatsapp Image 2023 09 22 At 164100 1695382842

  • इन दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पार्षद मीनल चौबे ने कहा, राजधानी के लोग बदहाल सड़कों से बेहद परेशान हैं। गणपति स्थापना को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन शहर की जनता खराब सड़कों की वजह से गणपति जी के दर्शन करने नहीं जा पा रही है। झांकिया देखने 10 लाख से ज्यादा लोग निकलते हैं। ऐसे में खराब सड़कों से होकर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाने भी बड़ी चुनौती है।

बोलीं, आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन को हिंदुओं की आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी पार्षद शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने जान बूझकर CM हाउस जाने से रोक दिया। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।

महापौर बोले- शहर में विकास कार्य होंगे तो थोड़ी परेशानी तो होगी

भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शहर में 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था और अंडरग्राउंड केबल के कार्य के कारण शहर में गड्ढे हैं। इन सभी बातों से भाजपा पार्षदों को पहले ही अवगत कराया गया है। शहर में विकास कार्य होंगे तो थोड़ी परेशानी आएगी ही। जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए काम हो रहे हैं। जल्द ही शहर की सड़कों में सुधार देखने को मिलेगा।

Whatsapp Image 2023 09 22 At 164101 1 1695383974

बारिश थमने के बाद शुरू होगा गड्ढे भरने का काम

  • महापौर ने कहा कि, विपक्ष के पैदल मार्च और विरोध को मैं बड़ी घटना नहीं मानता। सड़कों के गड्ढे भरने के लिए हमने डामरीकरण का टेंडर कर दिया है। बारिश होने की वजह से काम बंद है। बारिश थमते ही गड्ढे भरने का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले गुरुवार को निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने बैठक लेकर गणेश विसर्जन की झांकी के निर्धारित रूट की सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

इन सड़कों पर होगा पैच वर्क

नगर निगम कमिश्नर ने महिला थाने से कालीबाड़ी चौक, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से लाखे नगर-आमापारा चौक, शारदा चौक से तात्यापारा, मालवीय रोड से सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार की रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों में तत्काल गड्ढों में पैच वर्क करवाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के ‘रणनीतिकारों’ की चुनावी चक्रव्यूह! ‘कुमारी सैलजा-भूपेश-दीपक बैज’ की गहन मंत्रणा