चुनाव आयोग से BJP के ‘गिले-शिकवे’! कांग्रेस सरकार के ‘वादा खिलाफी’ पर…

By : hashtagu, Last Updated : October 16, 2023 | 8:29 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की एक जंग सार्वजनिक मंच के अलावा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में भी छिड़ी हुई है। ऐसे में BJP ने चुनाव आयोग (Election Commission) से कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी को लेकर शिकायत की है, इसके प्रचार-प्रसार की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी हैं। तर्क दिया है कि ताकि चुनाव के समय जनता को बताया जा सके कि कांग्रेस सरकार ने किन-किन वादों को पूरा नहीं किया है।

Bjp Gimail00001111

भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग संपर्क समिति संयोजक विजय शंकर मिश्रा ने राज्य चुनाव आयोग में पत्र लिखकर शिकायत की है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया, व कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के विषय सामग्री जिससे जनता को अवगत कराना अत्यावश्यक है, उसे आपके द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है जबकि कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत भ्रामक मामलों को भी अनुमति दी जा रही है। निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने उपरोक्त तथ्य को केंद्रीय चुनाव आयोग के संज्ञान में भी लाया है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के ‘भाषण’ पर भड़की कांग्रेस! खटखटाएगी ‘चुनाव आयोग’ का दरवाजा