अरविंद नेताम के इस्तीफे पर BJP का कांग्रेस पर पोस्टर वार! लिखा, आदिवासियों की उपेक्षा…

By : madhukar dubey, Last Updated : August 10, 2023 | 3:42 pm

रायपुर। कांग्रेस के आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Senior tribal leader former Union Minister Arvind Netam) के इस्तीफे पर अब BJP ने कांग्रेस में पर सियासी हमला बाेला है। इसके बहाने बीजेपी ने कांग्रेस को आदिवासी विराेधी बता रही है।

इसके साथ ही ट्विटर पर लिखा, आदिवासियों की उपेक्षा से त्रस्त एक और कांग्रेसी नेता ने छोड़ा कांग्रेस पार्टी का साथ।

अरविंद नेताम ने  इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि ”मैं कांग्रेस पार्टी का क्रियाशील सदस्य हूं। 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोग पूर्ण रवैये के कारण मुझे निराशा हुई।”

नेताम ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है कि ”प्रदेश सरकार राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा प्रदान संवैधानिक अधिकारों के विपरीत काम कर रही है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस सरकार ने पेसा कानून 1996 में आदिवासी समाज को जल, जंगल, जमीन पर ग्राम सभा के अधिकारों को समाप्त कर दिया है। इस तरह से ये आदिवासी विरोधी सरकार है, इसलिए मैं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। केन्द्रीय नेतृत्व से मुझे हमेशा मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है, उसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं”।

अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने की अटकलें बीते 2 दिनों से थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने खुलकर आदिवासी समाज के प्रत्याशी के पक्ष में काम किया था, जिस वजह से कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। नेताम ने कहा कि उन्होंने इसका जवाब एक हफ्ते के अंदर ही दे गिया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी पार्टी ने उन्हें अपना फैसला नहीं बताया है। उन्होंने कहा था कि पार्टी में रखना है या बाहर करना है, ये निर्णय कांग्रेस ने अब तक नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘अरविंद नेताम’ का इस्तीफा! सरकार पर लगाए गंभीर आरोप