BJP के प्रदेश प्रभारी ‘नितिन नवीन’ का दावा : सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल

By : hashtagu, Last Updated : April 22, 2024 | 8:05 pm

  • लोकसभा चुनाव में जनता का बीजेपी के प्रति खासा उत्साह

  • रायपुर। राजधानी रायपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन (BJP state in-charge Nitin Naveen) ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ‘कमल’ खिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले चार महीने में विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, उसे देखते हुए यह कहने में गुरेज नहीं है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत (Victory on 11 seats) का पताका फहराएगी।

    • छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह राज्य सभी सियासी दलों के लिए खासा मायने रखता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों की इस राज्य पर विशेष नजर है।

    नितिन नवीन ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव का जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वो भी इस बार बीजेपी को विजयी बनाने को आतुर नजर आ रही है। जनता इस बात को अब भली भांति समझ रही है कि अगर कोई देश या प्रदेश का कायाकल्प कर सकता है, तो वो बीजेपी ही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के हर वर्ग के लोगों में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी जीतने जा रही है।”

     नितिन नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री से भी हमारी वार्ता हुई थी। उन्होंने हमें बताया था कि कैसे प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का पताका फहराना है। कैसे सभी सीटों पर बीजेपी का विजयी दुर्ग स्थापित करना है। हम उनके द्वारा दिए गए मंत्रों पर चल रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमें सफलता जरूर मिलेगी। बता दें, छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव प्रचार का दौर जारी है। आगामी दिनों में प्रदेश में कई नेता आने वाले हैं। इस दौरान, कई नेता सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें : बेवजह ‘मां-बेटी’ को जेल भेजना पुलिस को पड़ा महंगा! हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला….!

    यह भी पढ़ें : चुनावी समर : ‘पाताल से लेकर आकाश’ तक कांग्रेस पार्टी ने घोटाला किया-जेपी नड्डा

    यह भी पढ़ें : चुनावी युद्ध : कांग्रेस पर ‘अमित शाह’ के सियासी बाणों की बौछार! बोले, छत्तीसगढ़ के ‘गरीबों ‘के लिए कुछ नहीं किया