छत्तीसगढ़। भाजपा ने बेरोजगारी भत्ते (unemployment benefits) पर भूपेश सरकार को घेरा। कहा, नियम-शर्ते इस तरह से बनाए गए हैं, जिसे पूरा करने वाला भी अपात्र हो जाएगा। जिसे यूं कहा जाए, मुंगेरी लाल के हसीन सपने। भूपेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर सिर्फ बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है। यानी अगर किसी के परिवार में कोई बेरोजगारी भत्ता पा रहा है तो उसी परिवार का दूसरा युवा अपात्र हो जाएगा।
इसके अलावा अगर कोई इंजीनियर, आर्किटेक्ट या पेशेवर है, तो उसके बच्चों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। जिसने इनकम टैक्स भरा है, उसके भी बेटे भत्ते के योग्य नहीं होंगे। इस आरोपों के बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा (State General Secretary Vijay Sharma) ने सरकार की बेरोजगारी भत्ते को लेकर कहा, यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है, या छलावा कर रही है। क्योंकि पहली बात यह है कि सिर्फ 250 करोड़ रुपए भत्ता का ही प्रावधान किया है। यानी एक महीने मिलेगा। लेकिन अब सच्चाई समझ में आ रही है। भूपेश सरकार के नियम के चलते 50 हजार से ज्यादा लोगों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाएगा।
कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते देने के लिए जो नियम बनाये हैं पात्रता की सूची कम अपात्रता की सूची ज्यादा लगती है।
– श्री @vijayratankwd जी
प्रदेश महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/1vxKCGMBw1— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 27, 2023