छत्तीसगढ़। नवंबर और दिसंबर में छत्तीसगढ़ में कई वेब सीरीज की शूटिंग होगी। रायपुर और इसके आसपास के जिलों में कई बॉलीवुड स्टार्स आएंगे। इसके लिए वेब सीरीज निर्माता कंपनी की टीम ने लोकेशन भी देख लिया है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी दो महीने यानी नवंबर और दिसंबर में राजपाल यादव, जूही परमार और स्वरा भास्कर आएंगे। इसके अलावा और भी स्टार्स के आने की संभावना बनेगी। कहा यहां छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक और कई ऐसे लोकेशन हैं, जो फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं को काफी पसंद आ रहे हैं।
गौरव ने बताया कि यहां मुंबई के फिल्म निर्माता आकाश आदित्य शबरी मोहन वेब सीरीज बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई स्थानों के लोकेशन को देखा है। वैसे अभी हाल में 16 नवंबर को खैरागढ़ में इसकी शूटिंग होने वाली है। इसमें राजपाल यादव, सोहेला कपूर, जूही परमार व स्वारा भास्कर हैं।
इस वेब सीरीज की शूटिंग कवर्धा और कांकेर में होगी। क्योंकि यहां के कुछ लोकेशन वेब सीरीज की स्टाेरी के मुताबिक निर्माता को काफी सटीक लग रहे हैं। इसके अलावा दिसंबर में आरा की अनारकली फिल्म के डॉयरेक्टर अविनाश दास मुनुरेन वेब सीरीज की शूटिंग भी यहां होने की खबर मिल रही है। इसमें नेशनल अवॉर्ड पुरस्कार से नवाजी गईं उषा जाधव दिखेंगी।
एक नए कांसेप्ट की वेब सीरीज मिसेस फलानी शूट करने के लिए मनीष किशोर रायपुर आएंगे । इसमें रोल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हैं। इसमें वह अलग अलग 9 भूमिकाओं दिखेंगी। रायपुर और आसपास के इलाकों में इस फिल्म की लोकेशन से देखी जा रही है । दिसंबर में इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस सीरीज का दूसरा शैड्यूल 17 नवंबर से रायपुर और आसपास के इलाकों से शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दुर्ग-भिलाई और खैरागढ़ में भी इस वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी । इस प्रोजेक्ट से फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया भी कर रहे हैं। बहरहाल, गौरव ने बताया कि सरकार की कोशिश है प्रदेश में वालीबुड को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित किया जाए। इसके लिए हम लोग सुविधा भी मुहैया कराने में जुटे हैं।