रायपुर। वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सबसे पहले तेलीबांधा गुरूद्वारा (Chief Minister Vishnudev Sai) पहुंचे। जहां उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेककर परिक्रमा की।वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने आया हूं।
मुख्यमंत्री ने वीर साहबजादों की तस्वीर पर दीप जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को किया जा रहा है याद।
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में हमने जो भी वादा किया है, उसे हमारी सरकार पांच साल में पूरा करेगी। इस गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार बनते ही हमने 18 लाख लोगों को मकान देने का निर्णय ले लिया और सुशासन दिवस पर 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव साय बोले, शदाणी दरबार अध्यात्मिक शक्ति का केंद्र