‘बृजमोहन’ बोले,’1 हजार करोड़’ के राशन में ‘हेराफेरी’!, मंत्री ने स्वीकारा है ‘जांच कराएं’, देखें VIDEO

अभी तक विधानसभा में 600 करोड़ रुपए चावल (600 crore rupees rice) की आपूर्ति में गड़बड़ी का मुद्दा उठा था।

  • Written By:
  • Updated On - March 20, 2023 / 08:17 PM IST

छत्तीसगढ़। अभी तक विधानसभा में 600 करोड़ रुपए चावल (600 crore rupees rice) की आपूर्ति में गड़बड़ी का मुद्दा उठा था। जहां मंत्री ने भी कुछ मात्रा में गड़बड़ी की बात स्वीकार किया था। कहा था, जहां भी चावल की आपूर्ति में गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच चल रही है। संबंधित लोगों पर एफआईआर की कार्रवाई भी चल रही है। इस मुद्दे पर भूपेश बघेल ने भी कहा था, ये फर्जी राशन कार्ड भाजपा के शासनकाल में बना था। इस वजह से ये गड़बड़ी हुई है। कार्रवाई चल रही है। लेकिन आज इस सबके बीच बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कहा, चावल ही नहीं, चना, गुड़, शक्कर में भी हेराफेरी की गई है। इस तरह गरीबोें के 1 हजार करोड़ रुपए गरीबों के राशन में घोटाला हुआ है। इस बात को भूपेश सरकार के मंत्री स्वीकार कर रहे हैं तो उसकी जांच करानी चाहिए। इस बयान के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्विटर पर भी भूपेश सरकार पर हमला बोला। लिखा,

कांग्रेस सरकार ने नया कारनामा कर डाला!

कर गए 1000 करोड़ का राशन घोटाला!

चावल,चना,गुड़,शक्कर में कर गए हेरा फेरी!

मंत्री ने कबूला गुनाह फिर भी कर रहे जांच में देरी!

भूपेश बघेल का मंत्रिमंडल बन गया है डाकू!

चिंतित होकर बैठ गए हैं विधानसभा में बापू!

यह भी पढ़ें: भूपेश ‘BJP’ पर फायर, ‘चावल घोटाले’ का आरोप झूठ!,देखें VIDEO और क्या कहा