बृजमोहन बोले, भूपेश राज में ‘कलाकार’ भूखे मर रहे हैं!

बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के चेहरे को नकारा, प्रभारी कुमारी शैलजा और टीएस.

  • Written By:
  • Updated On - July 16, 2023 / 07:55 PM IST

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के चेहरे को नकारा, प्रभारी कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। पहले वो ये तय कर लें। दीपक बैज को नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं। ये पहले छत्तीसगढ़ की बात करें फिर प्रधानमंत्री की बात करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 18 घंटे काम करने के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से ये आराम कर रहे थे। अब ये लोग अपनी जेब भरने में लगे हैं। आने वाले 5 सालों में ये फिर आराम करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोक कलाकारों से मुलाकात करने के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोक कलाकार भूखे मर रहे हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा। किसी तरह का पेंशन नहीं मिल रहा है। जिनके पेट में अन्न का दाना नहीं, उनकी आग इन्हे भस्म करेगी। केंद्रीय मंत्री मंडाविया के दौरे पर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेग। 2024 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी के आरोप पत्र को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस भ्रष्टाचार, अन्याय, समेत अनेक मामलों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता के बीच साबित करेंगे।

यह भी पढ़ें : कलाकारों से मिले भूपेश! कहा-15 साल में BJP ने कोई नीति नहीं बनाई थी…VIDEO