रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास व्यक्त किया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र (Raipur South Assembly Constituency) की जनता-जनार्दन एक बार फिर भाजपा को इस उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी बना रही है और इसी संकल्प के साथ कल 13 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के मतदाता स्वस्फूर्त मतदान करने पहुँचेंगे।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने रायपुर दक्षिण की जनता से भारी संख्या में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को रिकॉर्ड जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा है कि पिछले पाँच वर्ष प्रदेश की सत्ता पर भी काबिज रहने के बावजूद कांग्रेस ने रायपुर शहर में विकास के नाम पर एक ईँट तक नहीं रखी। जनता को बताने के लिए कांग्रेस के पास चूँकि न तो विकास के काम हैं और न ही कोई मुद्दा, इसलिए कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में विरोध की राजनीति करने का शर्मनाक पैंतरा अपनाया। कांग्रेस अपने इन ओछे पैंतरों में कतई कामयाब नहीं होगी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर दक्षिण उपचुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने जनता-जनार्दन से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हए कहा कि जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है और विकास के विजन के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा को रायपुर दक्षिण की जनता भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि 5 वर्ष तक निगम में शासन कर रहे कांग्रेस ने जनहित और विकास की अनदेखी की। चहुँओर प्रदूषण ने लोगों का साँस लेना तक दूभर कर दिया है। यूनीपोल घोटाले का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 5 वर्षों में नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया। स्मार्ट सिटी फंड की राशि का खुलकर दुरुपयोग किया गया। बहुत सारा टेंडर घोटाला हुआ है।
शर्मा ने कहा कि महापौर और सांसद रहते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने विकास की जो गेगा बहाई थी, कांग्रेस ने उसे अ््वरुद्ध करके केवल भ्रष्टाचार करना काम किया। श्री शर्मा ने दावा किया कि कल 13 नवम्बर को रायपुर दक्षिण की जनता कांग्रेस को उसकी अकर्मण्यता और भ्रष्ट नीतियों के लिए करारा जवाब देगी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री साय की सरकार को मजबूती प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज के बयान पर ‘अनुराग अग्रवाल’ का पलटवार ! कह गए ये बड़ी सियासी बात