छत्तीसगढ़। केंद्रीय बजट प्रतिक्रिया (Union budget response) देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने इस बजट को नई नौकरियों का सृजन करने वाला, निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने वाला, किसान युवा और महिला कल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया है साव ने कहा यह बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू को छूता है एक तरफ सरकार ने बजट के आकार में ऐतिहासिक वृद्धि की है, सरकार द्वारा किए जानेवाले खर्च को बढ़ाकर लोगों की जेब में पैसे डालने का काम किया है, वहीं आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रावधान करके देश में परिवहन की लागत को कम करने के ठोस उपाय किए है ,निवेश संभावनाओं को नए पंख दे दिए गए है।
साव ने कहा बजट के प्रावधानों में ऐसा मिश्रण कम हो देखा जाता है जहां एक तरफ गरीबी कम करने के उपाय हो तो दूसरी तरफ मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने की भी बात हो।किसानों को मदद करने के प्रावधान के साथ साथ ,अगले 5 सालो में युवाओं के लिए नए 4 करोड़ रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान एतिहासिक है। साव ने कहा महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान,आधारभूत संरचना के लिए 11 लाख करोड़,गांव के लिए 2 लाख 63 हजार करोड़ का प्रावधान,1 लाख से कम सैलरी वाले लोगो को आर्थिक मदद जैसे प्रावधान देश के लोगो के सपनो को साकार करेंगे।
यह भी पढ़ें : विधानसभा में खाद-बीज को लेकर जोरदार हंगामा! अजय चंद्राकर की टिप्पणी से भड़का विपक्ष
यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : रिटायर्ड IAS टुटेजा से ‘पूछताछ’ करेगी यूपी STF!..29 जुलाई को अगली पेशी
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने निगम से पूछा-कलेक्टर की ‘रिपोर्ट’ के बाद भी अवैध ‘कब्जा’ क्यों नहीं हटाया ?… जानिए, रायपुर निगम की लापरवाही
यह भी पढ़ें : बजट में आम आदमी को बड़ी राहत, इनकम टैक्स में हुई कटौती