विधानसभा बजट सत्र होगा ‘हंगामेदार’!, देखें, VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 28, 2023 | 4:29 pm

छत्तीसगढ़। एक मार्च से होने जा रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र (budget session) के हंगामेदार होने के आसार हैं। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने ऐलान किया है कि BJP पीएम आवास सहित भ्रष्टाचार ,कानून व्यवस्था, बेरोजगारी भत्ता सहित कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगी।

कहा, बस्तर संभाग में बीते दिनों जिस तरह से भाजपा नेताओं की नक्सलियों द्वारा टारगेट किलिंग की गई है। उन पर भी भाजपा जवाब मांगेंगी। बता दें, भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार इसके तहत पूरे प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ा है। मुद्दा बनाकर इसे चुनावी हथियार बनाने में जुटी है। पिछले बजट सत्र में भी BJP ने कई मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था। इस बार चुनावी साल है इसलिए बजट सत्र के बहाने सरकार को हर मोर्चे पर बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी।

बेरोजगारी भत्ते को लेकर भी बीजेपी की रणनीति

गौरतलब है कि भूपेश सरकार ने घोषणा की है कि नए वित्तिय वर्ष में बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसलिए संभावना है सरकार अपने बजट में इसे देने का प्रावधान करेगी। लिहाजा, बीजेपी ने इसे डैमेज करने की रणनीति बना लिया है। क्योंकि भूपेश के बेरोजगारी भत्ते की घोषणा के बाद से बीजेपी हमलावार है।

बीजेपी का कहना है कि बेरोजगारी भत्ते के वादों को चार साल देने की घोषणा की है। ऐसे में यह भी जवाब देना चाहिए कि क्या बीते चार साल का भत्ता भी बेरोजगारों को दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे को भी बीजेपी प्रमुखता से उठाएगी।