ED कार्यालय के सामने ‘जला’ कांग्रेसी चूल्हा!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 2, 2023 | 6:39 pm
नॉन और चिटफंड की जांच भी ईडी करें
कांग्रेस ने मांग की, नॉन और चिटफंड की जांच भी ईडी करें। इसमें, जो भी दोषी पाया जाए, उसे दंडित किया जाना चाहिए। क्योंकि इस घोटालों से जनता के हजारों करोड़ों रुपए डूब गए हैं। इस पर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।
बता दें, कल के प्रदर्शन में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ईडी के अफसरों को चूड़ी सौंपने के लिए पहुंची थीं। जहां, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की थी। यह सिलसिला आज भी ईडी कार्यालय पर जारी रहा। इस मौके पर नेताओं ने कहा, चुनाव और अधिवेशन के दौरान केंद्र सरकार ईडी को हथियार बना रही है। लेकिन इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
बाहर धरना और सजी रसोई
ED दफ्तर के ठीक बाहर कांग्रेस के नेताओं ने पंडाल लगाकर धरना दे दिया है। साउंड सिस्टम का बड़ा स्पीकर पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर की ओर है। बाहर पंडाल के पास रसोई सजा दी गई है। यहीं कांग्रेसियों का खाना पक रहा है, राहगीरों को भी दाल, चावल सब्जी और पूरियां परोसी जा रही है। छोटा सा लंगर भी चलाया जा रहा है। कहा जा सकता है कि ED की छापेमार कार्रवाई का विरोध करने कांग्रेस राशन-पानी लेकर चढ़ गई है।
कांग्रेस नेताओं ने ED की कार्रवाई का विरोध किया
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि ईडी पनामा पेपर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका की जांच नहीं करती, चिटफंड की गड़बड़ी की जांच नहीं करती सिर्फ कांग्रेस नेताओं की जांच करती है। ये एजेंसी भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को परेशान करना चाहती है, मगर हम ED के अफसरों से यही कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारोबारी दोस्तों की जांच कर अपने समय का सदुपयोग करें।
ईडी को बताया भाजपा की कठपुतली
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। छल-कपट और बलपूर्वक घोटाला होने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सूर्यकांत तिवारी को सूत्रधार बनाकर साजिश रची जा रही है। महापौर ने आरोप लगाया कि सूर्यकांत तिवारी का सम्बंध डॉ. रमन सिंह से रहा है, रमन सिंह, अमन सिंह और अडानी की मिलीभगत से घोटाला हुआ, इस मामले में अडानी को अब तक नोटिस क्यों नहीं भेजा गया ? ED भाजपा की कठपुतली है।