31 दिसंबर को होगी छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे अध्यक्षता
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2025 | 10:53 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद (cabinet meeting) की महत्वपूर्ण बैठक 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे मंत्रालय महानदी भवन, रायपुर में होगी। वर्ष के अंतिम दिन होने जा रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण नीतिगत और प्रशासनिक प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय ले सकती है।
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों को पहले ही अपने-अपने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि बैठक में राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधार, जनकल्याणकारी योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
इससे पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 10 दिसंबर को हुई थी, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए थे। 31 दिसंबर की यह बैठक वर्ष 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें सरकार आने वाले समय की रणनीति पर भी मंथन कर सकती है। बैठक के फैसलों का असर प्रदेश की नीतियों और प्रशासनिक कामकाज पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।




