कल धान खरीदी पर होगी ‘मंत्रीमंडलीय’ उप समिति की बैठक! बनेगी रणनीति

By : hashtagu, Last Updated : July 17, 2023 | 3:24 pm

रायपुर। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 (Upcoming Kharif Marketing Year 2023-2024) में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति (Custom Milling Policy) की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 18 जुलाई को होगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे होगी।

गौरतलब है कि, राज्य सरकार की ओर से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के कारण विगत चार सालों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। कृषि उत्पादन भी तेजी के साथ बढ़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव के कारण धान का निष्पादन आसानी से संपन्न हुआ है। इस वर्ष भी किसानों को सहुलियत प्रदान करने और धान विक्रय के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में मंत्रियों के अलावा कृषि, वित्त, राजस्व, सहकारिता, खाद्य विभाग के साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन, चिप्स, अपैक्स बैंक और एनआईसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में शरण लेने वाली अफगानी गायिका की हत्या