केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने देखा नवा रायपुर! नवाचारों को भी सराहा…VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : July 12, 2024 | 4:13 pm
रायपुर, 12 जुलाई 2024/16वें केंद्रीय वित्त आयोग (Central Finance Commission team) के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित अन्य सदस्यों ने नवा रायपुर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण (Visit to various places of Nava Raipur) किया। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार ने आयोग के सदस्यों को नवा रायपुर के विभिन्न स्थानों और शासन की संचालित परियोजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान नवा रायपुर में निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन देखा वहां पर अधिकारियों ने प्रेजेन्टेशन के जरिए यहां दी जाने वाली यात्री सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया। दल ने नवा रायपुर केपिटल कम्पलेक्स स्थित इंटिग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन किया। सेंटर द्वारा वाटर, पॉवर और सीवरेज सिस्टम के डिजिटल कंट्रोल और ट्रांसपोर्ट बस इत्यादि के डिजिटल देख-रेख का काम किया जा रहा है।
प्रस्तुतीकरण में स्मार्ट डेटा सेंटर भी दिखाया गया। वित्त आयोग की टीम ने नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी का भ्रमण किया गया। सदस्यों द्वारा जंगल सफारी में पौधे भी लगाए गए। दल के सदस्यों ने नवा रायपुर के व्यवस्थित बसाहट की प्रशंसा की और यहां किए गए नवाचारों को भी सराहा।
यह भी पढ़ें : अब अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि-विष्णुदेव साय
यह भी पढ़ें :CM विष्णु देव साय को कारगिल विजय दिवस समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता
यह भी पढ़ें :वन मंत्री केदार कश्यप को मिला ‘संसदीय कार्य मंत्रालय विभाग’! कैबिनेट विस्तार संभवत: नगरीय निकाय चुनाव के बाद