डॉ. रमण सिंह ने पीएम मोदी का नवा रायपुर में परिवार से मुलाकात के लिए किया धन्यवाद
By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2025 | 5:10 am
नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमण सिंह (Raman Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, जिन्होंने नवा रायपुर स्थित नए स्पीकर हाउस में आयोजित DG/IG कांफ्रेंस के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर उनके परिवार से मुलाकात की।
डॉ. रमण सिंह ने इस अवसर पर अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मेरे परिवार से नवा रायपुर के नए स्पीकर हाउस में आज हार्दिक बैठक हुई। प्रधानमंत्री जी ने पूरे परिवार, खासकर बच्चों के प्रति जो स्नेह और अपनापन दिखाया, वह सभी के लिए प्रेरणादायक था। मैं उनके व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमसे मिलने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”
इस मुलाकात में डॉ. रमण सिंह की पत्नी वीणा सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के इस स्नेह और अपनत्व ने परिवार के सभी सदस्यों को गहरा प्रभावित किया।
धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी🙏🏽
आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। इस भेंट के दौरान पूरे परिवार और विशेषकर परिवार के बच्चों के साथ आदरणीय मोदी जी की तन्मयता और स्नेह से सभी अनुग्रहित हैं।
अपने व्यस्ततम… pic.twitter.com/HIij1uXT4F
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 30, 2025



