किसानों के हित में केंद्र सरकार कर रही निरंतर कार्य-संदीप शर्मा

By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2024 | 8:21 pm

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष व प्रभारी संदीप शर्मा (BJP state spokesperson Sandeep Sharma) ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य (Support price of kharif crops) की घोषणा कर दी है। फसलों के दाम में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गई है जो स्वागतेय है।

  • दलहन तिलहन के दामों में तो 983 रु प्रति क्विंटल तक कि बढ़ोतरी की गई है, इससे किसान कैश क्रॉप की ओर आकर्षित होंगे, दाल और तेल का उत्पादन बढ़ने से राष्ट्रीय भुगतान संतुलन भी ठीक होगा। ज्वार, बाजरा, रागी के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को देखें तो अब इनके समर्थन मूल्य वर्ष 2014 की तुलना में 100 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं, धान के दाम भी 117 रु बढ़ाये गए है, अब धान के समर्थन मूल्य वर्ष 2014 की तुलना में 72 प्रतिशत बढ़ गए है जो किसी भी काल मे बढ़ोतरी के तुलना में उच्चतम हैं। इन सब बातों से स्पष्ट है मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार किसानों के हित मे निरंतर कार्य कर रही है। समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से मोदी सरकार को धन्यवाद

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हार की ‘समीक्षा’ पर ऊहापोह! सचिन पायलट के इशारे का इंतजार