छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हार की ‘समीक्षा’ पर ऊहापोह! सचिन पायलट के इशारे का इंतजार
By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2024 | 3:50 pm
- कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी समीक्षा के पक्ष में हैं, तो कई नेता दबी जबान में कह रहे हैं कि पार्टी को जल्द से जल्द समीक्षा बैठक करनी चाहिए। सीनियर नेताओं का कहना है कि समीक्षा तो हर हाल में होनी चाहिए। ताकि खामियों को दूर कर नए सिरे से संगठनात्मक गतिविधियों को दुरुस्त किया जा सके।
प्रदेश प्रभारी के दौरे का इंतजार
चर्चा है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई जिम्मेदार नेता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी छत्तीसगढ़ आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रभारी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में नतीजों पर चर्चा होने की संभावना है। दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रभारी ने कुछ पदाधिकारियों को 19 जून के बाद आने के संकेत दिए थे।
नतीजों आने के 15 दिन बाद भी बैठक नहीं
लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को आए थे। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पार्टी ने अब तक समीक्षा नहीं की है। जबकि संगठन को अब एक उपचुनाव समेत नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटना है।
कई जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट तैयार
लोकसभा क्षेत्रों में हार के बाद संबंधित कई जिला अध्यक्षों ने तो रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। इसमें कई कारण गिनाए गए हैं। चुनाव के दौरान हुई गलतियों पर भी ध्यान दिलाया गया है। पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद से ही निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने के मोड़ में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : कोल स्कैम के मास्टर माइंड ‘सूर्यकांत तिवारी’ के सिंडिकेट से जुड़े 5 आरोपी EOW के चढ़े हत्थे! पूछताछ के बाद और होगी गिरफ्तारी