सेंट्रल जीएसटी आफिसर का बेटा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2025 | 8:26 pm
2019 में अचानक एक दिन तनमय का फोन आया। उसने वैष्णवी से कहा कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। डिग्री लेने आया है। उनके ऑफिस में कोई जॉब है क्या। इस पर वैष्णवी ने कहा जॉब होगी तो उसे बताएगी। फोन पर बात करते करते ही तनमय ने वैष्णवी से कहा कि एक बिटक्वाइन आनलाइन ट्रेडिंग का गेम है। उसमें अच्छा रिटर्न मिलता है। उसने वैष्णवी से लगातार फोन पर बात करते करते 7800 रुपए लेकर उसमें इनवेस्ट करा दिए। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया। वैष्णवी इससे उसके बातों में आ गई।
यह भी पढ़े: गांव संवारेंगे-शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय