जल निकासी के डायवर्सन की मांग पर अड़े कांग्रेसी, किया चक्का जाम

By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2025 | 8:45 pm

  • पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में नागरिकों ने किया प्रदर्शन
  • समता कॉलोनी मुख्य मार्ग पर खुले नाले के चल रहे प्रोजेक्ट को रोकने की मांग
  • रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय(Former Raipur West MLA Vikas Upadhyay) सोमवार को समता कॉलोनी के नागरिकों के साथ उनकी मुख्य परेशानी मुख्य मार्ग पर अनुचित खुले नाले के चल रहे प्रोजेक्ट एवं मंगलम भवन के सामने और आजाद चौक थाने पर जल निकासी के डायवर्सन समस्या के निराकरण कराने (To solve the drainage diversion problem)की मांग को लेकर समता-चौबे कॉलोनी मुख्य मार्ग में बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया। उपाध्याय ने बताया कि समता कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कृष्णा टॉकिज से सूखा पेड़ तक बन रहे खुले नाले का प्रोजेक्ट बिल्कुल अनुचित है, क्योंकि वहां पर काफी ज्यादा घनी आबादी में आम नागरिक निवासरत् हैं तथा सबसे बड़ी परेशानी जल निकासी के डायवर्सन की समस्या है। उपाध्याय ने कहा कि जब तक जल निकासी डायवर्सन की समस्या का समाधान नहीं होगा, समता कॉलोनी व चौबे कॉलोनी के नागरिकों के साथ वे भी इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे और इस तरह के अनुचित प्रोजेक्ट पर कड़ाई से विरोध करेंगे। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस कार्य के लिए राशि आबंटन की थी उसी राशि से इस कार्य को किया जा रहा है लेकिन निवासियों द्वारा पूर्व से मांग की जा रही है कि नाला को ढंकने, अंडरग्राउंड नाला बनाने, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ न काटा जाये, यह नाला मार्ग के अंत तक ले जाया जाये, ताकि पानी फैल कर सब गलियों से निकल जाये और आजाद चौक थाने से जो नाले का पानी आमापारा होते हुए मंगलम भवन होते आ रहा है उसे आजाद चौक थाने वाले नाले से जोड़कर साइंस कॉलेज वाले नाले से डायवर्ट कर दिया जाये।

    धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ आकाश पी मिश्रा, गोदावरी मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, मुदित पाण्डेय, प्रकाश जायसवाल, मनोज बंग, अभिजीत उपाध्याय, राहुल सिंह, दिनेश डागा, विनोद ग्वालानी, श्याम अग्रवाल, के.एन. तिवारी, राजेश दीक्षित, निनाद बोधनकर सहित अन्य समता-चौबे क्षेत्रवासी, मनीराम साहू, विमल गुप्ता, देवकुमार साहू, विकास अग्रवाल, रितेश त्रिपाठी, योगेश तिवारी, खुशबू केडिया, दाऊलाल साहू, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमौर, भीम यादव, डेमेन्द्र यदु, नट्टू भिंसरा, रोशन श्रीवास, संदीप शर्मा, सुन्दर जोगी, बबीता नत्थानी, शानू दीवान, अभय ठाकुर, हरीश साहू, शीतल पटेल, शशांक ठाकुर आदि उपस्थित थे।

     

    यह भी पढ़े: सेंट्रल जीएसटी आफिसर का बेटा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार