रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16वें कॉमन रिव्यू मिशन(16th Common Review Mission of the Union Health Ministry) के 15 सदस्यीय दल ने प्रदेश के 2 जिलों गरियाबंद और जशपुर(A 15-member team visited two districts of the state, Gariaband and Jashpur.) का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का आकलन किया। केंद्रीय दल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव डॉक्टर कौस्तुभ गिरी के मार्गदर्शन और केंद्रीय दल के डॉ. आशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में कॉमन रिव्यू मिशन का दल गरियाबंद और जशपुर जिले में जाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।
केंद्रीय दल द्वारा एम्स रायपुर के साथ गरियाबंद और जशपुर जिले कुल 25 स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। केंद्रीय दल ने स्वास्थ्य अमले की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा प्रदायगी की दिशा में आमजन का स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा प्रसंशनीय है। दल द्वारा आयुष्मान भारत शहीद वीर नारायण सिंह योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से लोगों को होने वाले लाभ की भी सराहना की। बैठक में शिशु और मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। किसी भी रोग के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी उन बल दिया।
टीम के द्वारा जिला गरियाबंद व जशपुर में दी जा रही सम्पूर्ण सेवा जैसे- ओपीडी, आईपीडी, कुष्ठ , टीकाकरण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनसीडी क्लिीनिक, आई.ओ.पी.डी., आई ऑपरेशन, 1099 मुक्तांजली वाहन, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के साथ-साथ मातृत्व शिशु स्वास्थ्य वार्ड में जो सेवाएं संचालित हो रही हंै, उनकी सराहना करते हुए बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।
बैठक के अंत में मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विजय दयाराम के. द्वारा केंद्रीय दल को उनके भ्रमण के अनुभवों को राज्य से साझा करने व सुधार के लिए दिए गए सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही केंद्रीय दल को विश्वास दिलाया कि संबंधित क्षेत्रों में पाई गई कमियों का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा और इन जिलों की अच्छी प्रैक्टिस को अन्य जिलों में भी लागू कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कल राजधानी में संविधान दिवस पदयात्रा, शामिल होंगे ये मंत्री-विधायक