CG Assembly Elections : ‘टोप्पो और भगत’ में छिड़ी ‘चुनावी’ जंग! एक-दूसरे पर ‘सियासी’ फॉयरिंग

By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2023 | 1:19 pm

सीतापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा में एक दूसरे पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में सीतापुर विधानसभा (Sitapur Assembly) में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सैनिक रामकुमार टाेप्पो और कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री अमरजीत भगत (Ramkumar Toppo) चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जहां रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस को सेना विरोधी और सैनिकों का अपमान करने वाली पार्टी बताया। वहीं अमरजीत भगत ने भी बीजेपी पर सियासी हमले बोले।

सरहद पर टोप्पो को राजनीति के बजाए सरहद पर रक्षा करने की दी नसीहत

15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस लिस्ट में सीतापुर से कांग्रेस ने मंत्री अमरजीत भगत को उम्मीदवार बनाया। पांचवीं बार टिकट मिलने के बाद अमरजीत भगत ने रामकुमार टोप्पो पर हमला बोला। उन्होंने कहा था कि” राजनीति करना राजनेताओं का काम है. सेना और सैनिक का काम तो सरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा करने का है। ड्यूटी करने का है। राजनीति करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। रामकुमार टोप्पो सेना में नौकरी कर देश की सेवा कर रहे थे। तो वही उनको रहकर देश की सेवा करनी थी. राजनीति करना हर किसी की बात नहीं। नेता को देश चलाने दें। सैनिक देश की रक्षा करने का काम करे”

कांग्रेस करती है सेना का अपमान

मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर रामकुमार टोप्पो ने पूरे कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस हमेशा से सेना का अपमान करते आई है और आज भी सेना का अपमान कर रही है. जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो इन्होंने सेना से सबूत मांगे. कांग्रेस के नेता हमेशा से ही सेना के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं. फिर भी इस बार प्रचंड बहुमत से सीतापुर में कमल खिलेगा। राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी”

यह भी पढ़ें : भूपेश पर ‘केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी’ का वार! कहा-चाेरी करने वाले ही ED-IT से डरेंगे!