CG Assembly Elections : BJP में सस्पेंस! पुराने ‘नेताओं के कटेंगे’ टिकट तो जाएंगे ‘सेंट्रल’ में!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) में इस बार BJP ने पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी। ..........

  • Written By:
  • Updated On - August 29, 2023 / 04:16 PM IST

  • बीजेपी की पहली-दूसरी पंक्ति के नेता सेंट्रल राजनीति में हो सकते हैं
    सक्रिय

  • विधानसभा के बहाने लोकसभा की तैयारी भी

  • चुनावी खेल की बाजीगरी में पुराने मोहरों के बजाए नए पर दांव

  •  विधानसभा और लाेकसभा दोनों की तैयारी साथ में

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) में इस बार BJP ने पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी। अब दूसरी लिस्ट के लिए बीजेपी कार्यालय में ओम माथुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लगातार बैठकें कर रहे हैं। इधर, अभी 90 में 21 को छोड़कर 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 38 पर्यवेक्षकों की टीम दौरे पर है।जहां टिकट के दावेदारों के नाम पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के फीडबैक लिए जा रहे हैं। क्योंकि इस बार बीजेपी कहीं से भी टिकट के वितरण में पूरी सतर्कता बरत रही है। पर्यवेक्षक दावेदारों के नामों को शार्ट लिस्ट करने के बाद पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। इसके बाद बीजेपी खुफिया पड़ताल से भी उन नामों के फीडबैक जानेगी। इसके बाद ही अंतिम रूप से नामों को फाइनल किया जाएगा। बहरहाल, बीजेपी आपने ABCD के फार्मूले के आधार पर बी और सी कैटेगरी के नामों को फाइनल करने में जुटी है। इसमें करीब 35 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सितंबर माह के पहले हफ्ते में की जा सकती है।

  • अब 5 से 10 हजार वोटों से हारने वाली सीटों पर फोकस

  • बताया जा रहा है कि अब बीजेपी 5 से 10 हजार वोट से हारने वाली सीटों पर फोकस करती दिख रही है। क्योंकि इसमें कुछ पुराने चेहरे होंगे। और वहीं अधिकांश युवा चेहरे को मौका देने की कवायद पार्टी में दी जा रही है। मिलाजुलाकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की कोशिश है कि एक नई पीढ़ी को मौका देने का है। हां, जो जनाधार वाले नेता हैं, उनको भी साथ लेकर बीजेपी चलेगी।
  • कुछ पुराने नेताओं को सेंट्रल राजनीति में भेजने की तैयारी

  • 15 साल की बीजेपी सरकार के सत्ता से हटने के बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व पुराने नेताओं को साथ लेकर जनाधार वाले युवाओं को टिकट देगी। वैसे चर्चा है कि इसमें कुछ पुराने नेता विधानसभा चुनाव में सक्रिय तो जरूर रहेंगे। लेकिन उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है। इसमें पुराने कद्दावार नेता शामिल है। वैसे भी बीजेपी में उलटफेर के तौर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल के पाटन से टिकट दिए जाने के तौर पर देखा जा सकता है।

इस फार्मूले पर टिकट वितरण

प्रदेश बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे और पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों का नामों पर विचार विमर्श किया। सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में जो नाम कॉमन रहे उनका पैनल तैयार कर लिया है है। इस लिस्ट को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जायगा। चर्चा ये भी है कि 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर अगर अमित शाह भी दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने डी कैटेगरी की सीटों को ध्यान में रखते हुए 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। दूसरी सूची में भी पार्टी ABCD फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए BCD कैटेगरी की सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Political Story : इस बार सत्ता की कुंजी ‘युवाओं’ के हाथ! BJP-कांग्रेस ‘लगाएगी’ दांव

यह भी पढ़ें : भूपेश की PM को चिट्ठी! NMDC के ‘मुख्यालय और आरक्षण’ पर लिखी बड़ी बात…