CG-BJP ने जारी किए ‘रामभक्तों’ के बलिदान की अप्रतिम गाथा!…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : January 21, 2024 | 6:03 pm

छत्तीसगढ़। आज पूरे देश में अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह (Ceremony of consecration of Sri Ram Lalla) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके निमित्त छत्तीसगढ़ में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए हैं। इस दौरान कीर्तन और मानस पाठ की अनुगूंज है। प्रभु श्रीराम के 22 जनवरी को प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज से ही महोत्सव मनाया जा रहा है।

  • ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक जीवन और माहौल राममय हो उठा है। इन सबके बीच आज BJP ने अयोध्या में राम मंदिर के संघर्ष की कहानी का एक विडियो एक्स पर पोस्ट किया है।

धन्य हुए हम दिन ये आया,

संघर्षों का मोल है पाया,

भव्य बना है मेरे राम का धाम।

श्री राम के इस भजन के माध्यम से सुनिए, असंख्य रामभक्तों के संघर्ष, प्रण और बलिदान की अप्रतिम गाथा…

यह भी पढ़ें : जब मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ ने छेड़ा छत्तीसगढ़ी ‘गाने’ का तराना! झूम उठी पब्लिक…VIDEO